Madhya Pradesh:The Ram Van Gaman Path Yatra being undertaken by the Congress in poll-bound Madhya Pradesh has come to a screeching halt after the Dindori district administration impounded the chariot for allegedly violating the model code of conduct. #MadhyaPradeshElection2018 #Congress
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के द्वारा निकाली गई राम वन गमन पथ यात्रा को डिंडोरी जिला प्रशासन ने रोक दिया है. यात्रा को डिंडोरी जिले के शाहपुर में रोका गया है. प्रशासन ने इस यात्रा को राजनीतिक रैली बताते हुए और बिना इजाजत के यात्रा को निकाले जाने के चलते रोक लगाई है. प्रशासन के मुताबिक, यह धारा 188 का उल्लंघन है.